Vahi Ham Divya Arya Santan
Answers
Answered by
3
Answer:
Explanation:
देश भक्ति के भाव से ओतप्रोत ‘’भारत महिमा’’ नामक जयशंकर प्रसाद की इस कविता में भारतीय सपूतों का गुणगान किया गया है । इसके अंतर्गत कवि ने दर्शाया है कि हमारे पूर्वज शक्ति संपन्न होने पर भी विनम्रता से परिपूर्ण थे । उनकी गौरव-गरिमा इसी बात से पता चलती है कि उन्होंने दीन-हीन लोगों की सहायता की । दान के लिए संग्रह करना, अतिथियों का सदैव सत्कार करना, जैसे दिव्य गुणों का उन्होंने अनुसरण किया था । उन्हीं का रक्त हमारी रगों में दौड़ता है । ये हमारा ही भारत देश है और वही हमारी हिम्मत है । हममें अब भी वही बल-बुद्धि और तेज है | हम उन्हीं दिव्य आर्यों की संतान है ।
Answered by
9
Similar questions