Vaicharik pradushan sabhi buraiyon ka Mul Karan essay
Answers
Explanation:
Vaicharik pradushan
” वैचारिक प्रदूषण ”
हमारा वातावरण आज कल प्रदूषण की चपेट में है।।
वातावरण में कई प्रकार के प्रदूषण होते है सभी जानते है।
1- जल प्रदूषण
2-वायु प्रदूषण
3-ध्वनि प्रदूषण
4-मृदा प्रदूषण
इत्यादि….
इनके अलावा भी कई प्रकार के प्रदूषण हमारे समाज में फैले है
जिन्हें सामाजिक प्रदूषण कहते है
जो सामाजिक बुराइयो के फलस्वरूप् फैलते है।जैसे
1- दहेज प्रथा
2 भ्रूण हत्या
3-बाल विवाह
इत्यादि
लेकिन मैं जो प्रदूषण की बात कर रहा हूँ वो हमारे समाज की अच्छी हवा को जहरीला बना रहा है
वो है “वैचारिक प्रदूषण” जिससे हमारे बच्चे दूषित हो रहे है।समाज में वैचारिक गन्दगी बढ़ती जा रही है।
1 – गन्दी निगाहों द्वारा
2- मन में गन्दे विचार
3- वाणी के द्वारा
समाज में अपशब्दों का प्रयोग इतना बढ़ गया है कि बात बाद में होती है गाली पहले निकलती है।
” आज कल पिता भी गलत विचारो में पड़ कर अपने बच्चो के साथ गलत करता है। एक भाई भी बहन के साथ गलत भावना रखता है।
हमारा समाज पूरी तरह वैचारिक प्रदूषण से दूषित है।
हमे अपने समाज को बचाने के लिए खुद को बदलना पड़ेगा।