Hindi, asked by sgokuahulrai3396, 1 year ago

वजीर अली किस बात से गवर्नर जनरल से नाराज हो गया?

Answers

Answered by shishir303
23

ये प्रश्न ‘कारतूस’ पाठ से लिया गया है जिसके लेखक ‘हबीब तनवीर’ हैं।

वजीर अली अंग्रेजों को बिल्कुल भी पसंद नही करता था। गवर्नर जनरल ने उससे सत्ता छीन ली और सआदत अली को सत्ता सौंप दी, इस कारण वो गर्वनर जनरल से बेहद नाराज था। इसके अतिरिक्त गर्वनर जनरल ने उसकी इच्छा के विपरीत कलकत्ता बुला लिया जिससे उसकी नाराजगी और बढ़ गयी।

Similar questions