Hindi, asked by mann1010, 2 months ago

वजीर शब्द का पर्यायवाची शब्द​

Answers

Answered by shilpatiwari519
1

Answer:

वजीर - संज्ञा पुलिंग [अरबी वजी़र] 1, वह जो बादशाह को रियासत के प्रबंध में सलाह या सहायता दे । मंत्री । अमात्य । दीवान ।

Answered by bhatiamona
0

वजीर शब्द का पर्यायवाची शब्द​?

वजीर शब्द के पर्यायवाची :

वजीर : मंत्री, सलाहकार, अमात्य, मुंशी, भ्रांतिहर, सचिव।

व्याख्या :

मंत्री वो व्यक्ति होता है, जो किसी शासन व्यवस्था में सबसे प्रमुख शासक का सहायक होता है।

हिंदी भाषा में एक ही अर्थ से संबंध रखने वाले अनेक शब्द होते हैं, जो उसी शब्द का समान अर्थ लिये होते हैं। इसलिए पर्यायवाची शब्द को समानार्थी शब्द भी कहते हैं। यह शब्द किसी शब्द के स्थान पर प्रयोग किए जा सकते हैं। हिंदी में पर्यायवाची शब्दों का उपयोग आम है और ये भाषा में विविधता प्रदान करते हैं।

जैसे

किवाड़ : पट, कपाट

अम्मा : माँ, माता, जननी।

पर : किंतु, परंतु, पंख

#SPJ2

Learn more:

https://brainly.in/question/56014378

निम्नलिखित शब्दों के समानार्थी शब्द लिखिए:- (i) यात्रा ...... । (ii) जीवन - ...... । (iii) मित्रता -

https://brainly.in/question/56023347

निम्नलिखित शब्दों के समानार्थी शब्द लिखिए

१ आँख

३ वन

२ सिर

४ शेर​

Similar questions