Hindi, asked by durgadewangan81, 4 months ago

वक्त पर जागने और बेवक्त पर जागने क्या फर्क बता गया है​

Answers

Answered by aaroo199413
1

Explanation:

बेवक्त जागने वाला देखता है कि वह जीवन में पिछड़ गया है। लोग उससे आगे निकल गए हैं। तब वह उनका साथ पाने को घबराकर दौड़ने लगता है। ऐसा व्यक्ति कभी भी किसी संकट में पड़ सकता है। वह ठोकर खाकर गिर सकता है। रास्ता भूल सकता है। उसे सफलता मिलना बहुत कठिन हो जाता है।

जब हम सुबह जल्दी उठते है और काम की शुरआत करते हैं तो काम बड़े ही सही ओर सुनियोजित ढंग से होता है और यह सब सिर्फ इसलिए हो पाता है क्योंकि आपके पास समय होता है हड़बड़ी नहीं होती| हमारा एक शेड्यूल बन जाता है जिसके हिसाब से हम अपने काम बड़े ही अच्छे ढंग से मैनेज कर लेते है ओर दिमाग पर ज्यादा बोझ भी नहीं पड़ता|

Similar questions