Hindi, asked by mamta2986, 6 months ago

वक्तृत्व प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाने के उपलक्ष्य में आपके मित्र सहेली ने
आपको बधाई पत्र भेजा है, उसे धन्यवाद देते हुए निम्न प्रारूप में पत्र लिखिए:​

Answers

Answered by bhatiamona
49

वक्तृत्व प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाने के उपलक्ष्य में आपके मित्र सहेली ने  आपको बधाई पत्र भेजा है, उसे धन्यवाद देते हुए निम्न प्रारूप में पत्र लिखिए:​

न्यू शिमला सेक्टर-1

शिमला

171001

प्रिय पियूष,

     हेल्लो पियूष आशा करता हूँ की तुम ठीक होंगे। इस पत्र के माध्यम से तुम्हें धन्यवाद करना चाहता हूँ| वक्तृत्व प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाने के उपलक्ष्य में तुमने मेरी खुशी को अपना माना और मेरी खुशी में अपनी ख़ुशी व्यतीत करने के लिए मुझे बधाई पत्र भेजा था| जब मुझे तुम्हारा पत्र मिला मुझे बहुत खुशी हुई| सच्ची मित्रता ऐसे निभाई जाती है| मुझे गर्व है तुम मेरे मित्र हो| दिल से एक बात तुम्हारा धन्यवाद करना चाहता हूँ| अपना ध्यान रखना जल्दी मिलेंगे|

तुम्हारा दोस्त ,

आयुष |

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/9696704

Write a short letter to a friend arranging for excursions together in hindi

Similar questions