Hindi, asked by HelpME1112, 1 year ago

vakya banakar arth samjhao तुरपाई,बखिया

Answers

Answered by ydharmendra888
9
तुरपाई (पजामा के पैर के निचले भाग की सिलाई जिससे पैर की लमबाई घटा व बढा सके)
बखिया(कपडे के ऊपर कपडा लगाकर सिलाई करना)

HelpME1112: and bakhiya
Answered by jitekumar4201
6

बखिया दो प्रकार की होती है हाथ एवं मशीन की बखिया। पहले जब मशीन का अविष्कार नही हुआ था तो हाथ की बखिया का प्रचलन था । लेकिन जब से  मशीन का अविष्कार हुआ है तब से हाथ की बखिया का इसतेमाल उन जगहो पर किया जाता है जहां मशीन का इसतेमाल नही हो सकता या फिर छोटी मोटी मरम्मत करने के लिए किया जाता है।

विधि: हाथ की बखिया लगाते समय टांक बायी ओर से लगाते हुए दायी ओर को जाती है । बखिया करते समय एक बार में सुई पर एक ही टांका लिया जाता है। जहां पहले सुई निकाली गई थी वही के अंतिम छोड़ से दूसरा टांका उठाया जाता है ।

तुरपाई का टांका  जिन वस्त्रों के किनारो पर मशीन का बखिया शोभायमान नही होता है वहां पर तुरपाई का प्रयोग किया जाता है जैसे कि फ्राक के धेरे ,गला , बाजू के किनारे आदि। यह कई प्रकार के होते है । स्लिम हेम ,नैरो हेम, अन्धी तुरपाई।

Similar questions