Hindi, asked by kaifkhan9585, 4 months ago

vakya bhed
a gayko duara prastut kiya gaya
b vo ro na sake​

Answers

Answered by gudiasimran9
0

vakya bhed vo ro na sake

Answered by bhatiamona
0

वाक्य भेद :

गायको द्वारा प्रस्तुत किया गया।

रचना के आधार पर सरल वाक्य

सरल वाक्य उन वाक्यों को कहा जाता है जिस में  एक ही क्रिया एवं एक ही कर्ता होता है और एक विधेय  या जिस वाक्य में एक ही उद्देश्य होता है | सरल वाक्य को साधारण वाक्य भी कहा जाता है।

अर्थ के आधार पर विधानवाचक वाक्य

अर्थ के आधार पर यह एक विधान वाचक वाक्य है, क्योंकि इस वाक्य में किसी कार्य के किये जाने की इच्छा का बोध होता है।  विधानवाचक वाक्य में किसी कार्य के पूर्ण होने का बोध होता है ।  

वो रो न सके

रचना के आधार पर सरल वाक्य।

अर्थ के आधार पर निषेधवाचक वाक्य |

निषेधवाचक वाक्य : ऐसे वाक्य सन्देश जो किसी काम को न करने का आदेश दे रहा हो, वह निषेधवाचक वाक्य कहलाता है।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/30993444

सत्य बोलना पुन्य का काम है (वाक्य भेद  बताइए)​

Similar questions