Hindi, asked by sidhuv2928, 11 months ago

Vakya Kise Kahate Hain yah kitne Prakar Ka Hota Hai

Answers

Answered by sakshid662
0

Answer:

दो या दो से अधिक शब्दों के सार्थक समूह को वाक्य कहते हैं।

1) विधानवाचक वाक्य (Affirmative sentence )

जिस वाक्य से क्रिया करने या होने का बोध हो , उसे विधानवाचक वाक्य कहते है।

2) निषेधवाचक वाक्य (Negative sentence)

जिस वाक्य में क्रिया न करने या न होने का बोध हो , उसे निषेधवाचक वाक्य कहते है।

3) प्रश्नवाचक वाक्य (Interrogative sentence)

जिस वाक्य में प्रश्न का बोध हो , उसे प्रश्नवाचक वाक्य कहते है।

4) संदेहवाचक वाक्य (Skeptical sentence)

जिस वाक्य में संदेह या संभावना का बोध हो , उसे संदेहवाचक वाक्य कहते है।

5) संकेतवाचक वाक्य (Indicative sentence)

जिस वाक्य में एक क्रिया दूसरी क्रिया पर निर्भर होने का संकेत हो , उसे संकेतवाचक वाक्य कहते है।

6) इच्छावाचक वाक्य (Optative sentence )

जिस वाक्य में इच्छा , शुभकामना , आशीर्वाद , आशा आदि के भाव प्रकट हों , उसे इच्छावाचक वाक्य कहते है।

Hope it helps....

7) आज्ञावाचक वाक्य (Imperative sentence)

जिस वाक्य में आज्ञा , उपदेश , आदेश , अनुमति या प्रार्थना आदि के भाव प्रकट हो , उसे आज्ञावाचक वाक्य कहते है।

Similar questions