Vakya prayog Kijiye Thandi Andheri Raat
Answers
हिमाचल की रात बहुत ठंडी और अँधेरी होती हैं
Explanation:
मैंने अपने दोस्तों के साथ हिमाचल प्रदेश घूमने का इरादा बनाया चूंकि नया साल करीब था तो मेरे दोस्तों ने भी मेरी बात को मान लिया । वे मेरे साथ जाने के लिए तैयार हो गए । हमने अपनी यात्रा 29 दिसंबर को बस से प्रारंभ की। जैसे ही हमने पंजाब राज्य की सीमा को पार किया हमारी बस अचानक से खराब हो गई बस के सभी यात्री सो रहे थे । केवल बस चालक और कंडक्टर सी जगह है जो बस को ठीक कर रहे थे क्योंकि मैं भी जगह हुआ था इसलिए मैं उनकी मदद करने चल पड़ा।
यह हिमाचल की एक बहुत ठंडी और अँधेरी रात थी। इस रास्ते पर इक्का-दुक्का गाड़ियां ही जा रही थी तो हमें डर भी लगा था । ठंड अधिक होने की वजह से यह रात और काली और अंधेरी लग रही थी । ऐसी ठंडी अंधेरी रात में हमने फैसला लिया कि हम अपनी बस के अंदर ही रात गुजारेंगे और सुबह किसी कारीगर को बुलवाकर अपनी बस ठीक करवाने के बाद हम अपनी यात्रा फिर से प्रारंभ करेंगे।
और अधिक जाने:
https://brainly.in/question/8193433