Hindi, asked by solankinaresh102, 7 months ago

vakyansh ke liye ek shabd

Answers

Answered by khushisingh15112004
5

Answer:

वाक्यांश के लिए एक शब्द

      अच्छी रचना के लिए आवश्यक है कि कम से कम शब्दोँ मेँ विचार प्रकट किए जाएँ। भाषा मेँ यह सुविधा भी होनी चाहिए कि वक्ता या लेखक कम से कम शब्दोँ मेँ अर्थात् संक्षेप मेँ बोलकर या लिखकर विचार अभिव्यक्त कर सके। कम से कम शब्दोँ मेँ अधिकाधिक अर्थ को प्रकट करने के लिए ‘वाक्यांश या शब्द–समूह के लिए एक शब्द’ का विस्तृत ज्ञान होना आवश्यक है। ऐसे शब्दोँ के प्रयोग से वाक्य–रचना मेँ संक्षिप्तता, सुन्दरता तथा गंभीरता आ जाती है।

     कुछ उदाहरण निम्नलिखित हैँ–

वाक्यांश या शब्द–समूह -- शब्द

• हाथी हाँकने का छोटा भाला— अंकुश

• जो कहा न जा सके— अकथनीय

• जिसे क्षमा न किया जा सके— अक्षम्य

• जिस स्थान पर कोई न जा सके— अगम्य

• जो कभी बूढ़ा न हो— अजर

• जिसका कोई शत्रु न हो— अजातशत्रु

• जो जीता न जा सके— अजेय

Answered by romisinghal130
0

Answer:

बच्चों को पढ़ाने वाला - अध्यापक

जो अनुकरण के योग्य हो - अनुकरणीय

जिसे अनुभव हो - अनुभवी

जो कम खाता हो - अल्पाहारी

पर्वत पर चढ़ने वाला - पर्वतारोही

जिसके आने की तिथि निश्चित न हो - अतिथि

जो आज के जमाने का हो - आधुनिक

Similar questions