Geography, asked by bs4451182, 9 hours ago

वलन एवं भ्रंशन में अंतर लिखिए। (कोई तीन)​

Answers

Answered by shishir303
21

वलन एवं भ्रंशन में तीन अंतर इस प्रकार हैं...

  1. संपीड़न बल द्वारा शैलों के संस्तरों में मोड़ डाल देने की प्रक्रिया को वलन कहते हैं, जबकि दो विपरीत दिशा में धरातल के समानांतर लगने वाले बल के कारण शैल के संस्तरों यानी परतों में पड़ने वाली दरार को भ्रंशन कहते हैं।
  2. वलन एक ही दिशा में कार्य करते हैं, जबकि भ्रंशन दो विपरीत दिशा में कार्य करने वाली प्रक्रिया है।
  3. वलन के कारण वलित पर्वतों का निर्माण होता है, जबकि भ्रंशन के कारण शैलों में दरारें पड़ती हैं।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions