Hindi, asked by manchandamaansi, 1 year ago

Value based questions and answers of chapter Harihar kaka

Answers

Answered by mchatterjee
22
१)कथावाचक और हरिहर काका के बीच का संबंध और कारण?

उत्तर: कथावाचक और हरिहर काका एक अच्दोछे दोस्त थे। दोनों के बीच उम्र का बहुत अंतर था । जब कथावाचक बच्चा था तो उसे हरिहर काका का सारा प्यार मिला। जब वह बड़ा हुआ तो उसके पहले मित्र भी हरिहर काका ही बने। कथावाचक की माँ कहती थी कि हरिहर काका के लिए पहला मित्र कथावाचक ही था।

२)हरिहर काका को महंत और अपने भाई एक ही श्रेणी के क्यों लगते थे?

उत्तर: महंत और हरिहर काका के भाई, दोनों की सोच एक जैसी थी। दोनों ने अपने लक्ष्य को साधने के लिए हरिहर काका से बराबार की मात्रा में बुरा व्यवहार किया। इसलिए हरिहर काका को महंत और अपने भाई एक जैसे लगने लगे।
Similar questions