Van mahotsav in school sanvad lekhan
Answers
Answered by
37
वन महोत्सव को राष्ट्रीय स्तर पर सराहना व सफलता मिली. वन महोत्सव सप्ताह के दौरान देश भर में लाखों पौधे लगाये जाते हैं. प्रत्येक नागरिक से यह अपेक्षा की जाती है कि वह वन महोत्सव सप्ताह में एक पौधा जरुर लगावे.
वन महोत्सव लोगों में पेड़ों को काटने से होने वाले नुकसान के प्रति सजगता फैलाने में सहायक है. वन महोत्सव लोगों द्वारा घरों, ऑफिसों, स्कूलों, कॉलेजों आदि में पौधों का पौधारोपण कर मनाया जाता है. इस अवसर पर अलग अलग स्तर पर जागरुकता अभियान चलाये जाते हैं. लोगों को प्रोत्साहित करने लिये विभिन्न संगठनों व वॉलंटियर्स द्वारा निशुल्क पौधों का वितरण भी किया जाता है.
PLEASE MARK MY ANSWER AS A BRAINLIEST ANSWER.
वन महोत्सव लोगों में पेड़ों को काटने से होने वाले नुकसान के प्रति सजगता फैलाने में सहायक है. वन महोत्सव लोगों द्वारा घरों, ऑफिसों, स्कूलों, कॉलेजों आदि में पौधों का पौधारोपण कर मनाया जाता है. इस अवसर पर अलग अलग स्तर पर जागरुकता अभियान चलाये जाते हैं. लोगों को प्रोत्साहित करने लिये विभिन्न संगठनों व वॉलंटियर्स द्वारा निशुल्क पौधों का वितरण भी किया जाता है.
PLEASE MARK MY ANSWER AS A BRAINLIEST ANSWER.
Answered by
68
वन महोत्सव इन स्कूल संवाद लेखन
Answer:
राहुल: मोहित कल स्कूल में बहुत मज़ा आया|
मोहित: हाँ यार बहुत मज़ा आया |
राहुल: सब ने मिलकर वन महोत्सव मनाया |
मोहित: और साथ में वनों को सुरक्षित रखना बहुत जरूरी है वह भी समझाया |
राहुल: वन महोत्सव लोगों में पेड़ों को काटने से होने वाले नुकसान के प्रति सजगता फैलाने में सहायक है|
मोहित: स्कूल बहुत सुन्दर लग रहा था सब ने चारों और मिलकर पौधे लगाए |
राहुल: सब एक-एक पौधा ले लेकर आए थे , बहुत सारे हो गए थे |
मोहित: अब हमें इनकी देखभाल करनी है इन्हें धूप से बचाना है और रोज़ पानी देना होगा |
राहुल: सही कह रहे हो अब इनको लगा तो दिया इनका ध्यान रखना हमारा फर्ज़ है |
मोहित: स्कूल में वन महोत्सव मना बहुत मज़ा आया सब जगह सफाई और हरियाली लग रही थी |
Similar questions