Hindi, asked by adarshsinghrajp9064, 9 months ago

Van nahi to hum nahi per nibandh

Answers

Answered by harshu994
1

Answer:

NIBANDH

आदिकाल से मनुष्य के जीवन में वन महत्वपूर्ण रहे हैं। यह मानव जीवन के लिए प्रकृति के अनुपम उपहार हैं । हमारे वन पेड़-पौधे ही नहीं अपितु अनेकों उपयोगी जीव-जंतुओं व औषधियों का भंडार हैं । वन पृथ्वी पर जीवन के लिए अनिवार्य तत्व हैं। वन मनुष्य के लिए ही नहीं अपितु समस्त जीव-जंतुओं के लिए आवश्यक हैं । इनसे प्रकृति का संतुलन बनाए रखने में मदद मिलती है।

आदिकाल से मनुष्य के जीवन में वन महत्वपूर्ण रहे हैं। यह मानव जीवन के लिए प्रकृति के अनुपम उपहार हैं । हमारे वन पेड़-पौधे ही नहीं अपितु अनेकों उपयोगी जीव-जंतुओं व औषधियों का भंडार हैं । वन पृथ्वी पर जीवन के लिए अनिवार्य तत्व हैं। वन मनुष्य के लिए ही नहीं अपितु समस्त जीव-जंतुओं के लिए आवश्यक हैं । इनसे प्रकृति का संतुलन बनाए रखने में मदद मिलती है।जहाँ वन प्रकृति का संतुलन बनाए रखने में सहायक हैं वहीँ ये मानव जीवन का संरक्षण करने में भी मददगार हैं। वर्षा समय पर हो, मिट्टी का कटाव रोका जा सके, प्रदूषण की मात्रा घटे, बाढ़ न आए, अकाल न पड़े आदि मुस�बतों से भी वन हमें बचाते हैं। हमारी जरूरतों को पूरा करते हैं। लकड़ी, कागज़, फर्नीचर, दवाइयाँ सभी के लिए हम वनों पर निर्भर हैं।

वनों के लाभ

वनों के लाभवन है तो हम हैं

वनों के लाभवन है तो हम हैं 1. वनों के कारण हमारी पृथ्वी के वातावरण में समानता बनी रहती है.

वनों के लाभवन है तो हम हैं 1. वनों के कारण हमारी पृथ्वी के वातावरण में समानता बनी रहती है.2. वनों के कारण मिट्टी का कटाव नहीं होता है.

वनों के लाभवन है तो हम हैं 1. वनों के कारण हमारी पृथ्वी के वातावरण में समानता बनी रहती है.2. वनों के कारण मिट्टी का कटाव नहीं होता है.3. पेड़ पौधों से हमें ऑक्सीजन मिलती है जो कि प्रत्येक जीवित प्राणी के लिए बहुत आवश्यक है.

वनों के लाभवन है तो हम हैं 1. वनों के कारण हमारी पृथ्वी के वातावरण में समानता बनी रहती है.2. वनों के कारण मिट्टी का कटाव नहीं होता है.3. पेड़ पौधों से हमें ऑक्सीजन मिलती है जो कि प्रत्येक जीवित प्राणी के लिए बहुत आवश्यक है.4. वनों से हमें कीमती चंदन जैसी लकड़ियां प्राप्त होती है.

वनों के लाभवन है तो हम हैं 1. वनों के कारण हमारी पृथ्वी के वातावरण में समानता बनी रहती है.2. वनों के कारण मिट्टी का कटाव नहीं होता है.3. पेड़ पौधों से हमें ऑक्सीजन मिलती है जो कि प्रत्येक जीवित प्राणी के लिए बहुत आवश्यक है.4. वनों से हमें कीमती चंदन जैसी लकड़ियां प्राप्त होती है.5. वनों से हमें बीमारियों को दूर भगाने के लिए आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियां मिलती है.

वनों के लाभवन है तो हम हैं 1. वनों के कारण हमारी पृथ्वी के वातावरण में समानता बनी रहती है.2. वनों के कारण मिट्टी का कटाव नहीं होता है.3. पेड़ पौधों से हमें ऑक्सीजन मिलती है जो कि प्रत्येक जीवित प्राणी के लिए बहुत आवश्यक है.4. वनों से हमें कीमती चंदन जैसी लकड़ियां प्राप्त होती है.5. वनों से हमें बीमारियों को दूर भगाने के लिए आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियां मिलती है.6. वनों के कारण आपातकालीन आपदा, सूखे की स्थिति, आंधी, तूफान और बाढ़ कम आती है.

वनों के लाभवन है तो हम हैं 1. वनों के कारण हमारी पृथ्वी के वातावरण में समानता बनी रहती है.2. वनों के कारण मिट्टी का कटाव नहीं होता है.3. पेड़ पौधों से हमें ऑक्सीजन मिलती है जो कि प्रत्येक जीवित प्राणी के लिए बहुत आवश्यक है.4. वनों से हमें कीमती चंदन जैसी लकड़ियां प्राप्त होती है.5. वनों से हमें बीमारियों को दूर भगाने के लिए आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियां मिलती है.6. वनों के कारण आपातकालीन आपदा, सूखे की स्थिति, आंधी, तूफान और बाढ़ कम आती है.7. वन अन्य जीव जंतुओं के रहने का घर है.

here is your answer buddy

Similar questions