van rahenge hum rahenge niband
Answers
वन रहेगा हम रहेंगे इस पंक्ति का यह तात्पर्य है कि पेड़ों की बिना जंगलों के बिना पेड़-पौधों आदि के बिना हम जी नहीं सकते अगर यह सब होंगे तो हमें जीने को मिलेगा से हमें खाने का सामान जैसे फल फूल सब्जियां आदि अनाज मिलते हैं जिससे हम खाना खाते हैं और ं हमें बहती हुई झड़ने आदि के शीतल जल को ग्रहण करने का मौका मिलता है जिसे हम अपनी प्यास को बुझा सकते हैं जंगलों से हमें उनके पेड़ों से हमें ऑक्सीजन मिलती है जिसे हम सांस लेने के प्रयोग में लेते हैं अगर यह पेड़ काट दी जाए और जंगल साफ कर दिए जाए तो ऑक्सीजन कहां से आएगी और हम कहां से देंगे इसलिए वन है तो हम हैं यह बिल्कुल सही है आजकल मनुष्य अपनी स्वार्थी प्रकृति के लिए पेड़ को काट रहा है और अपनी प्रकृति को नष्ट कर रहा है जिससे हमें बहुत नुकसान हो रहा है पेड़ो से वायु प्रदूषण भी कम होता है अगर यह पेड़ काट दिए जाए तो वायु प्रदूषण बढ़ जाता है जिससे हम वह नुकसान हो जाता है हमें सांस लेने में दिक्कत हो सकती है इसलिए वन है तो हम हैं यह बिल्कुल ठीक है धन्यवाद
if you get my answer please give me many wishes like thank you please mark this as a brain list.............