Hindi, asked by jaideepreddy3904, 7 months ago

Van vibhag Adhikari ko Apne Kshetra mein Varsha ropan ko sujhav dete hue Patra likhiye.

Answers

Answered by muskan0801
5

सेवा में,

श्रीमान संपादक महोदय,

अमर उजाला नई दिल्ली।

विषय : वृक्षारोपण कार्यक्रम के विवरण हेतु

मान्यवर,

मैं अपने विद्यालय में हुए वृक्षारोपण की संस्तुति आपको भेज रहा हूँ ताकि आपके प्रतिष्ठित समाचारपत्र में प्रकाशित हो सके। कल 12 जनवरी, 2012 को मेरे विद्यालय नवदीप पब्लिक स्कूल, शाहदरा में वृक्षारोपण  समारोह संपन्न हुआ। प्रधानाचार्य, सभी आचार्यों एवं छात्रों ने मिलकर विद्यालय के सीमांत स्थानों पर भिन्न-भिन्न प्रकार के पौधों का रोपण किया। इसके पश्चात् मुख्य अतिथि महोदय ने प्रांगण के मध्य अशोक वृक्ष का एक पौधा लगाया। 

पर्यावरण की शुद्धि का संकल्प लेकर सभी ने प्रतिवर्ष कुछ वृक्ष रोपित करने का प्रण किया। समारोह की समाप्ति पर्यावरण से संबंधित कुछ कार्यक्रम के बाद हुई। आशा है, आप समस्त विवरण प्रकाशित कर हमें कृतार्थ करेंगे।

13 जनवरी, 2012

निवेदक

शरद

Similar questions