वनागत समास विग्रह
And which samash is it
Please answer it fast
Answers
✌✌✔✔✔✔वनागत समास विग्रह ✌✔✔✔✔✔✔✌
समास (Compound) की परिभाषा : दो अथवा दो से अधिक शब्दों के योग से जब एक नया शब्द बन जाता है तब उसे सामासिक शब्द और उन शब्दों के योग को समास कहते है। जैसे–कार्यकुशल शब्द कार्य और कुशल दो शब्दों के योग से बना है। इसका अर्थ है – कार्य में कुशल इन दोनों शब्दों को जोड़ने वाला में शब्द है। समास होने पर उसका लोप हो गया। शब्दों में सम्बन्ध को प्रकट करने वाले लुप्त शब्दा को फिर से दिखला देने को ही विग्रह कहते हैं।
समास से संबंधित पूछे गए प्रश्न और उत्तर–
1. 'पथभ्रष्ट' में कौन-सा समास है?
(A) अव्ययीभाव समास
(B) द्वन्द्व समास
(C) तत्पुरुष समास
(D) कर्मधारय समास
उत्तर :
(C) जिस समाज में उत्तर पद प्रधान हो तथा दोनों पदों के मध्य का कारक चिन्ह लुप्त हो जाए तब वहाँ पर तप्पुरुष समास होता है। नामों के आधार पर तत्पुरुष समास को छ: प्रमुख भागों में बाँटा गया है। पथ भ्रष्ट = पथ से भ्रष्ट, यहाँ अपादान कारक है अत: यहाँ 'अपादान तत्पुरुष' या 'पंचमी तत्पुरुष' समास होगा।
☺☺☺✌✔✔✌✌✌✔✔✔✔
वन को आया हुआ (कर्म तत्पुरूष समास) hope it will be correct best of luck