वन हमारी संपदा पर पैराग्राफ
Answers
Explanation:
वनों का हमारे जीवन में अप्रतिम योगदान होता है। ... जीवन के आरंभ से अंत तक हर क्रियाएं वनों के आसपास ही होती हैं। वनों के द्वारा जीवन के लिए महत्वपूर्ण ऑक्सीजन गैस की प्राप्ति होती है तथा मानव के लिए हानिकारक गैस जैसे कार्बन डाइऑक्साइड का अवशोषण होता है। वन संपदा प्रकृति चक्रों में संतुलन बनाए रखने का काम करते हैं
Explanation:
मनुष्य का प्रकृति से घनिष्ठ सम्बन्ध है । प्रकृति के बिना मानव जीवन असंभव है । मनुष्य ज्यों-ज्यों प्रकृति से दूर होता जा रहा है त्यों-ज्यों मानव शरीर दुःख एवं रोगों का घर बनता जा रहा है । वन प्रकृति का मृगार हैं ।
वन मानव को भोजन, वस्त्र, घर सब कुछ प्रदान करते थे । फिर भी मानव ने वनो का सहार कर अपनी खेती, व बस्ती बनाई । लेकिन मानव को वनो से भोजन पकाने के लिए तथा घर बनाने के लिए लकड़ी व खाने के लिए फल मिलते रहे । मनुष्य ने अपनी सुख-सुविधा के लिए वनो पर आधारित अनेक उद्योग-धन्धे खोल लिए हैं ।
वनों का हमारे जीवन में अप्रतिम योगदान होता है। ... जीवन के आरंभ से अंत तक हर क्रियाएं वनों के आसपास ही होती हैं। वनों के द्वारा जीवन के लिए महत्वपूर्ण ऑक्सीजन गैस की प्राप्ति होती है तथा मानव के लिए हानिकारक गैस जैसे कार्बन डाइऑक्साइड का अवशोषण होता है। वन संपदा प्रकृति चक्रों में संतुलन बनाए रखने का काम करते हैं।