English, asked by Anonymous, 4 months ago

वन जाते हुए राम प्रयाग में किस ऋषि के आश्रम में रुके थे​

Answers

Answered by shishir303
4

¿ वन जाते हुए राम प्रयाग में किस ऋषि के आश्रम में रुके थे​ ?

✎... वन जाते समय राम प्रयाग में भरद्वाज ऋषि के आश्रम में गए, लेकिन वह वहां अधिक देर रुके नहीं क्योंकि वह भरद्वाज ऋषि को असुविधा नहीं देना चाहते थे। ऋषि ने उन्हें आश्रम के पास स्थित एक पहाड़ी वाली जगह बता दी जहां पर श्री राम सीता और लक्ष्मण के साथ पर्णकुटी बनाकर रहने लगे। यहीं पर भरत अयोध्या से श्री राम से मिलने आए थे और उन्हें अयोध्या वापस ले जाने का आग्रह करने। लेकिन श्रीराम नहीं गए और भरत उनकी खड़ाऊँ लेकर वापस अयोध्या आ गए थे।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ और प्रश्न —▼

हनुमान ने अनुसार सुग्रीव और राम की स्थिति एक जैसी क्यों थी

https://brainly.in/question/36422411

पर्णकुटी बनाने संबंधी प्रश्न किसने किया था

https://brainly.in/question/35252526

 

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions