Hindi, asked by rajeevrawat1822, 9 months ago

वनों का हमारे लिए क्या महत्व है​

Answers

Answered by SanyaSingh58
5

Answer:

वन हमारे पृथ्वी और पृथ्वी पर रहने वाले जीव-जंतुओं और मनुष्य के लिए अनिवार्य है। ... वन प्रकृति के संतुलन को बनाये रखने में मददगार साबित हुई है। वन वातावरण की शुद्धिकरण करने में सक्षम है। वनो के कारण मनुष्य को और जीव जंतुओं को आक्सीजन की प्राप्ति होती है।

Answered by 3598810006532
3

Answer:

आदिकाल से ही मनुष्य ने प्रकृति को खूब हरा भरा बनाया था. उस समय वातावरण स्वच्छता और स्वास्थ्य की दृष्टि से सर्वोत्तम था. वन इस वातावरण के जनक थे. अतः वातावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए पृथ्वी पर वनों का होना आवश्यक हैं.

वनों से लाभ – वन संसार को वन्य संपदा , स्वच्छ वातावरण तथा जीवन प्रदान करते है, वन ही वन्य जीवो का घर होता है ,वन ही बादलों को बरसने के लिए प्रेरित करते है तथा वन ही बाढ,अकाल आदि से बचाव करते है मानव शवसन में आक्सीजन लेता है जो वनों से ही प्राप्त होती है ,इस प्रकार वन सम्पूर्ण पर्यावर्णीय संतुलन को बनाये रखते है जिससे धरती पर जीवन विद्यमान है .

मधुर सुस्वादु फलों से लदे होने वाले वृक्ष हमारे जीवनदाता भी हैं. वन बरसात के जल को पृथ्वी में सरक्षित करते हैं. इससे एक तो भूमि का कटाव नही होता हैं, दुसरे भूमि के अंदर जल प्रचुर मात्रा में संगृहीत हो जाता हैं. यदि वन जल का संरक्षण नही करे तो बहता हुआ जल समुद्र में चला जाएगा और भूजल का अभाव हो जाएगा. इससे भूमि का कटाव भी आरम्भ होगा और भूमि का उपजाऊपन भी समाप्त होगा.

वनों को काटना, बर्बादी को निमंत्रण- वनों का हमारे जीवन में इतना महत्व होते हुए भी मनुष्य व्यक्तिगत स्वार्थ के वशीभूत होकर, वृक्ष काटकर वन उजाड़ने में लगा हुआ हैं. इस प्रकार वनों को उजाड़कर एक ओर तो वह वन्य पशुओं को बेघर कर रहा हैं,वही दूसरी ओर स्वयं भी वन सम्पदा से वंचित हो रहा हैं. वह अतिवृष्टि, अनावृष्टि और भूकम्प आदि को स्वयं निमंत्रण दे रहा हैं. शुद्ध वायु के अभाव में जीवन कितना नरकीय हैं, इसे भुक्तभोगी ही जानता हैं.

Similar questions