वनों की कटाई के दो परिणाम लिखो
Answers
Answered by
4
Answer:
वनों के काटने के प्रतिकूल प्रभाव निम्न प्रकार हैं:
(i) मृदा अपरदन
(ii) बाद की बारंबारता में वृद्धि
(iii) मरुस्थलीकारण
(iv) वनों से प्राप्त होने वाले उत्पादकों में कमी; जैसे-फल, फूल, कंदमूल इत्यादि में औषधियों, ईंधन, लकड़ी तथा टिंबर के उत्पादन में कमी ।
(v) जैविक-विविधता में कमी
(vi) पदार्थों के स्रोतों का सूखना
(vii) अलबिडो की दर में परिवर्तन
(viii) बीमारियों का फैलना
(ix) प्राकृतिक सौंदर्य में कमी
(x) जलवायु परिवर्तन-तापमान में वृद्धि ।
Answered by
0
वनों की कटाई के दो परिणाम नीचे लिखें गए हैं -
१. विश्व उष्णन - वैश्विक तापमान में वृद्धि
- वृक्ष भोजन बनाने हेतु प्रकाश संश्लेषण की प्रक्रिया में कार्बन डाइऑक्साइड वायु का उपयोग करतें हैं।
- वृक्षों को काटने से प्रकाश संश्लेषण कम होगा और वायुमण्डल में कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा बढ़ेगी।
- यह वायु उष्मीय विकिरणों का प्रग्रहण कर पृथ्वी का तापमान बढाती है।
- परिणामस्वरूप विश्व उष्णन होता है।
२. मरुस्थलीकरण
- वृक्ष के मूल मृदा को जकड़े रखतें हैं।
- वृक्ष की कटाई होने पर मृदाअपरदन अधिक होगा। इससे ह्यूमसयुक्त ऊपरी उर्वर परत हटकर नीचे की कठोर चट्टानें दिखाई देने लगती है।
- परिणामस्वरूप, उर्वर भूमि मरुस्थल में बदलने लगती है।
Similar questions
Environmental Sciences,
17 days ago
Social Sciences,
17 days ago
Science,
1 month ago
English,
9 months ago
World Languages,
9 months ago