Hindi, asked by aneek16570, 2 months ago

वन मेरा मित्र पर 80 से 100 शब्दों पर अनुच्छेद लिखें​

Answers

Answered by adarshpandey9087
1

Answer:

hey mate here is your answer

Explanation:

वृक्षों में जीवधारियों के प्राण बसते हैं । यदि वृक्षों से होनेवाले लाभों के बारे में सोचा जाए तो यह कथन पूरी तरह सही लगता है । वृक्ष जीवसमुदाय को फल, फूल, पत्ती लकड़ी और अनेक प्रकार के उपयोगी द्रव्य प्रदान करते हैं । वे सुखद घनी छाया से पथिकों को आह्‌लादित कर देते हैं । पक्षी, वानर, गिलहरी आदि जीव वृक्षों पर शरण लेते हैं । वृक्ष धरती की हरियाली एवं शोभा बढ़ाते हैं । ये प्राणवायु छोड्‌कर सारे संसार का भला करते हैं । ये वर्षाकारक हैं । भूमि का क्षरण और बाढ़ रोकने में वृक्षों सा मददगार कोई नहीं । वृक्षों से रबड़, गोंद, लाख, दातुन, जड़ी–बूटी आदि उपयोगी पदार्थ प्राप्त होते हैं । वृक्ष समुदाय जंगली जीवों की शरणस्थली होते हैं । जंगली जीव भी पेड़-पौधों की रक्षा में अपना योगदान देते हैं । वृक्षों का मूल्य नहीं आँका जा सकता। अतएव वृक्षों का संरक्षण एवं संवर्धन बहुत आवश्यक हो जाता है । धरती पर जितने अधिक वृक्ष होंगे, इसकी सुंदरता और गुणवत्ता में उतनी ही वृद्धि होगी ।

Answered by vaishnavibarad8
1

Answer:

पेड़ का जीवन में होना बहुत जरुरी हैं | इस धरती पर अगर पेड़ नही रहेंगे तो मनुष्य को अपना जीवन जीना बहुत मुश्किल हो जायेगा |

मनुष्य के जीवन में पेड़ का बहुत महत्व रहता हैं | पेड़ यह मनुष्य के सच्चे मित्र होते हैं | पेड़ हमारे जीवन का सबसे बड़ा आधार होता हैं |

पेड़ मनुष्य को अन्य प्रकार की वस्तु प्रदान करते हैं | उन सभी वस्तुओं का उपयोग मनुष्य अपने जीवन में करता हैं |

पेड़ की लकड़ी से फर्नीचर, कागज, गोंद और माचिस इत्यादि. सभी प्रकार की वस्तु तैयार की जाती हैं | इसके अलावा भी मनुष्य को फल, फुल और भोजन भी प्राप्त होता हैं |

पेड़ से मिलने वाले लकड़ी का उपयोग इंधन और फर्नीचर के लिए किया जाता हैं | पेड़ की लकड़ी का उपयोग इंधन के रूप खाना बनाने के लिए भी किया जाता हैं | पेड़ के लकड़ी से दरवाजे, खिड़कियाँ और खिलौने भी बनाये जाते हैं |

पेड़ों से अन्य प्रकार की जड़ी बूटियां भी तैयार की जाती हैं | पेड़ों से बनाई गयी दवाइयां हमारे शरीर से संबंधित अन्य प्रकार के रोगों पर उपचार करने में सहायता करती हैं | पेड़ हमें धुप में छाया प्रदान करते हैं और गर्मी से बचाने के लिए मदद करते हैं |

Explanation:

this is your answer thanks me and mark me as brainlist..foll•w me

Similar questions