Hindi, asked by yuvikabansal21, 9 months ago



'वन महोत्सव के अवसर पर मैत्री पब्लिक स्कूल के बच्चों ने पार्क में पौधे लगाए।' इस अवसर पर एक प्रतिवेदन तैयार कीजिए।

Answers

Answered by ishikap920
22

Explanation:

एस, फरीदाबाद : सेक्टर-91 स्थित दीक्षा पब्लिक स्कूल में वन महोत्सव दिवस के अवसर पर पौधे रोपे गए। इस मौके पर प्रिंसिपल मिथलेश सोम ने कहा कि पौधरोपण हम सभी के लिए लाभदायक है। आज वातावरण में बढ़ता प्रदूषण हम सभी के स्वास्थ्य पर कुप्रभाव डाल रहा है, जिससे बचने के लिए हमें अधिक से अधिक पौधे लगाने होंगे। इन पौधों को समय-समय पर खाद पानी भी देना होगा, तभी यह बड़े और मजबूत वट वृक्ष का रूप धारण कर हमारी रक्षा कर सकेंगे। इस मौके पर अर्पणा सदन, साधना सदन, कर्मण सदन, सद्भभावना सदन के छात्र छात्राओं ने अधिक से अधिक पौधरोपण करने का प्रण किया। इस मौके पर टीचर कविता, संजीव कुमार, विजय सहित अन्य छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया और विभिन्न तरह

Similar questions