Hindi, asked by udesinghparad, 3 months ago

वन और हमारा प्रेम विषय पर 120 25 शब्दों में अनुच्छेद लिखिए​

Answers

Answered by shraddhaaluna00
0

आज हमारे जीवन की सबसे बड़ी समस्या है- पर्यावरण-प्रदूषण। कार्बनडाइआॅक्साइड, गंदा धुआँ, कर्णभेदी आवाज, दूषित लज-इन सबका अचूक उपाय है-वन संरक्षण। वन हमारे द्वारा छोड़ी गई गंदी साँसों को कार्बन डाइआॅक्साइड को भोजन के रूप में ले लेते हैं और बदले में हमें जीवनदायी आॅक्सीजन प्रदान करते है। इन्हीं जगलो में असंख्य, अलभ्य जीवन-जंतु निवास करते हैं जिनकी कृपा से प्राकृतिक संतुलन बना रहता हे। आज शहरां में लगातार ध्वनि-प्रदूषण बढ़ रहा है। वन और वृक्ष ध्वनि-प्रदूषण भी रोकते है। यदि शहरों में उचित अनुपात में पेड़ लगा दिए जाएँ तो प्रदूषण की भंयकर समस्या का समाधान हो सकता है। परमाणु उर्जा के खतरे को तथा अत्यधिक ताप को रोकने का सशक्त उपाय भी वनों के पास है।.

Similar questions