Science, asked by ISOLATEDREX8902, 10 months ago

वन और वन्य जीव संरक्षण में सहयोगी रीति-रिवाजों पर एक निबन्ध लिखिए ।

Answers

Answered by vmanchanda197536
7

Explanation:

forest is always useful for because they provide the wood and gum honey

Answered by DeenaMathew
21

भारत में वन और वन्य जीव संरक्षण में कई प्रकार के रीति रिवाजों को अपनाया गया हैl

1. हिंदू धर्म और कई आदिवासी समुदायों ने प्रकृति की पूजा करना मे और वन को धर्मिक रूप से अपनानकर उनकी सुरक्षा करने अधिक योगदान दिया हैl हिंदू धर्म में कई रस्मों में पीपल और आम के पेड़ की पूजा की जाती है। इससे ये अनुमान होता है कि लोग सदा से वृक्षों को कितना पवित्र मानते रहे हैं।

2. कई आदिवासी लोग तो आज तक जंगलों में पवित्र पेड़ों को मानव गतिविधियों से अनछुआ रखते हैंl

3.राजस्थान का बिश्नोई समाज काले हिरण की संरक्षण के लिये आज भी प्रसिध्द है। राजस्थान के बिश्नोई गाँवों में चिंकारा, नीलगाय और मोर को संरक्षण मिलता है और कोई उनको किसी प्रकार का नुकसान नहीं पहुँचाता है।

4.संरक्षण कार्य में समुदाय की भागीदारी का एक उदाहरण ' चिपको आंदोलन' है जिसमे लोग वृक्ष से चिपकर उन्हे काटने से बचाते हैंl

Similar questions