Hindi, asked by reshama48, 1 year ago

वन रहेंगे तो हम रहेंगे पर भाषण

Answers

Answered by sunidhi666
13
वन रहेंगे तो हम रहेंगे क्योंकि वनों के बिना हमारा जीवन बहुत ही मुश्किल है भारत के कई लोग ज्यादातर वनों पर ही निर्भर रहते हैं क्योंकि उन्हें वहां से लकड़ियां मिलती है जिन्हें वह बेच कर पैसे कमाते हैं जैसे आदिवासी लोग रहते हैं जंगलों में हेलो अपना पालन पोषण सब जंगल से ही करते हैं और वह हमारे मानव जीवन पर बहुत ही असर डालती है।‌ और 1 वर्ष करवाने में भी काफी सक्षम है अगर वह नहीं होंगी तो उनके बिना हमारा मानव जीवन नहीं चल पाएगा क्योंकि जब बरसात के मौसम में बाढ़ आ जाती है ज्यादा वर्षा होने के कारण तब वन हमारी काफी सहायता करते क्योंकि उसकी वजह से हमारे मानव जीवन पर असर नहीं पड़ता और बाढ़ का पानी रोक लेता है और वनों की मदद से प्रदूषण भी नहीं फैलता लेकिन आजकल लोग वनों पर हो गए हैं कि उनकी लकड़ियां काट काट के ले जाते हैं और अन्य प्रकार की वस्तुएं बनाते हैं जिसकी वजह से बहुत जगहों के 1 गायब होते जा रहे हैं वनों का कटाव बहुत बढ़ रहा है जिसके कारण वनों में रहने वाले जीव जंतु पर बुरा असर पड़ रहा है और वनों में रहने वाले आदिवासी लोगों के ऊपर भी बहुत बुरा असर पड़ रहा है।
Similar questions