Hindi, asked by eshpreetkour6, 3 months ago

वनों से अनेक लाभ होते हैं । इनसे तरह-तरह की लकड़ियाँ तो मिलती ही है; साथ ही औषधियां भी प्राप्त होती हैं। इनसे हमें भवनों के निर्माण के लिए लकड़ी फल फूल शुद्ध वायु मिलती है वन हमें हरियाली भर वातावरण प्रदान करते हैं । वन वर्षा करवाने में सहायक होते हैं । इनसे गर्मियों में छाया मिलती है । सुंदर वृक्षों को देखकर मन प्रसन्न हो जाता है । वृक्ष बड़े ही परोपकारी होते हैं। यह हमसे कुछ नहीं लेते हैं , बदले में हमें फल-फूल,छाया, लकड़ियाँ,दवाइयाँ आदि प्रदान करते हैं ।वृक्षों से हमें प्राणवायु ऑक्सीजन मिलती है। इसलिए व्यक्ति को स्वयं को जीवित तथा अन्य जीव-जंतुओं को ध्यान देते हुए वृक्षों की कटाई पर रोक लगानी चाहिए और वृक्ष लगाने चाहिए।
क) इस गद्यांश का उचित शीर्षक लिखिए।
ख) वनों से हमें क्या क्या मिलता है ?
ग) वृक्ष हमें क्यों लगाने चाहिए?​

Answers

Answered by bhaveshkaknya000
4

Answer:

1 वन से होने वाले लाभ

2वन से हमे फूल , फल,लकड़ियां, दवाई, आदि मिलता है।

3 पेड़ उगने से हमे ऑक्सीजन मिलता है ओर CO2

का प्रमाण घटते है।

Answered by Anonymous
1

Answer:

1) वनों के लाभ

2) इनसे तरह-तरह की लकड़ियाँ तो मिलती ही है; साथ ही औषधियां भी प्राप्त होती हैं। इनसे हमें भवनों के निर्माण के लिए लकड़ी फल फूल शुद्ध वायु मिलती है वन हमें हरियाली भर वातावरण प्रदान करते हैं ।फल-फूल,छाया, लकड़ियाँ,दवाइयाँ आदि प्रदान करते हैं ।

3) वन वर्षा करवाने में सहायक होते हैं | इनसे तरह-तरह की वस्तु प्राप्त होती हैं।इसलिए व्यक्ति को स्वयं को जीवित तथा अन्य जीव-जंतुओं को ध्यान देते हुए वृक्षों की कटाई पर रोक लगानी चाहिए और वृक्ष लगाने चाहिए।

Explanation:

please mark my ans as brainliest please

Similar questions