Hindi, asked by karishmayadav4131, 1 month ago

वन संरक्षण हमारा दायित्व निबंध हिंदी in full​

Answers

Answered by aditianindita08
0

Answer:

प्रस्तावना - 

वन हमारी भारतीय संस्कृति के उभायक रहें हैं । प्राचीनकाल में मनुष्य प्रकृति के संरक्षण में अपने जीवन मूल्यों को आलोकित व पल्लवित करता था और इसीलिए वन हमारी आध्यात्मिक व भौतिक उभति के आधार स्तंभ रहें हैं । मनुष्य वृक्षों 1 कहाँ भी गया है कि , ' वृक्ष कबहुँ नहिं फल भखें , नदी व पीवै नीर । परमारथ के कारणे साधु धरा शरीर ।। ' त्याग , परोपकार , विनम्रता और एकता की शिक्षा ग्रहण करता है ।वनों से हमें कई लाभ है किंतु प्रमुख रूप से इसे दो भागों में बाँटा जा सकता है

1. प्रत्यक्ष लाभ। 

2. अप्रत्यक्ष लाभ। 

वनों से जड़ी - बूटी , औषधियाँ , फर्नीचर बनाने व ईंधन हेतु लकड़ियाँ प्राप्त होती है । वनोपज से अनेक लघु व कुटीर उद्योग चलते है , वन्य प्राणियों को जीवनाधार है ये वन । नैसर्गिक सौंदर्यानुयगी मनुष्यों के लिए ये पर्यटन का माध्यम भी है । अप्रत्यक्ष रूप से देखें तो ये वन वातावरण के तापक्रम को नियंत्रित करने व संतुलन बनाए रखने में सहायक है । मरूस्थल के प्रसार को रोक बाढ़ नियंत्रण में सहायक होते हैं ।

वनों की कटाई व उसके दुष्परिणाम -

मनुष्य अपने स्वार्थ के लिए अंधाधुंध वनों की कटाई कर रहा है जिसके कारण वर्षा प्रभावित हो रही है । प्राकृतिक संतुलन बिगड़ रहा है जिसका भयंकर परिणाम अपने विभिन्न रूपों में आज हमारे सामने हैं । भूमि की उर्वरा शक्ति का क्षरण हो रहा है व दिनोंदिन जलवायु गर्म हो रही है । वायु प्रदूषण बढ़ रहा है , जल स्तर कम हो रहा है और मरूभूमि का प्रसार हो रहावन संरक्षण की आवश्यकता - 

वन - संरक्षण आज हमारी प्रथम आवश्यकता बन गई है क्योंकि वृक्ष ही जल है , जल ही अन्न है , और अन्न ही जीवन है । विभिन्न प्राकृतिक आपदाओं से बचने के लिए वनों की सुरक्षा अत्यंत आवश्यक है अन्यथा अनावृष्टि , अतिवृष्टि , अकाल , इत्यादि विषमताएँ हमारे जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव डाल रही है । अभ्यारण्यों को बनाना उनकों विकसित करना व संरक्षण प्रदान करना ये पर्यटन द्वारा भी वन हमें आर्थिक लाभ पहुँचाते हैं । प्रत्येक देशवासी का यह कर्तव्य है कि वह वनों का संरक्षण करें और संकल्पित हों कि वृक्षों का सहेजेंगे । वृक्षारोपण करें यह हमारे जीवन का आधार हैं । पंडित जवाहर लाल नेहरू जी ने भी कहा था कि -

" उगता हुआ वृक्ष उभरते हुए राष्ट्र का प्रतीक है । "

Mark me as the brainliest plz :)


karishmayadav4131: pls send essay
aditianindita08: i wrote it and gave you
aditianindita08: you can see and write
Similar questions