Hindi, asked by anithaanu105, 3 months ago

वन संरक्षण पर छोटा सा निबंध लिखिए ।


pls answer it in hindi...i will mark it as brainlist! ​

Answers

Answered by rana7381
2

Answer:

वन प्राणियों के लिए कितने आवश्यक हैं, ये सभी को पता है। कहा भी गया है कि वन ही जीवन है। इतना समझने के बावजूद भी दिन-प्रतिदिन वनों की अंधाधुंध कटाई होती है। यह समस्या दिन-प्रतिदिन विकराल रूप धारण करती जा रही है। इस लेख में हम इसी गंभीर समस्या पर निबंध ले कर आए हैं। आशा करते हैं कि यह निबंध जितना आपकी परीक्षाओं में सहायक होगा, उतना ही आपको वनों के संरक्षण के प्रति जागरूक करने में भी प्रेरक सिद्ध होगा।

प्रस्‍तावना – वन हमारी सभ्‍यता व संस्‍कृति के प्रतीक है। वन महत्‍वपूर्ण प्राकृतिक संसाधन है। प्रारंभ में ऐसा अनुमान है कि पृथ्‍वी के एक चौथाई भाग पर वन थे। परंतु अब लकडी, ईधन, आवास के लिए वनों की कटाई कर दी गई परिणाम स्‍वरूप अब पृथ्‍वी के 15 प्रतिशत् भाग पर ही वन पाए जाते है। वनों की लगातार कटाई से मृदा अपवर्दन, अतिवृष्टि अनावृष्टि जैसी समस्‍याऍं मानव के समक्ष आ खडी हुई है। अत: वनों का संरक्षण अतिआवश्‍यक है। वन प्राकृतिक वनस्‍पति के जन्‍म स्‍थल है। इन्‍हे बचाना हमारा कर्तव्‍य है।

वृक्षारोपण उपासना – वन और संस्‍कृति का अटूक संबंध है। भारत में वंनों को भगवान के समान पूजा जाता है। इनमें से तुलसी, बरगद, एवं पीपल की पूजा की जाती है। अश्‍व वृक्ष के तो ईष्‍ट में ही विष्‍णु मध्‍य में शिव पश्‍य में ब्रम्‍हा का निवास होता है। ऐसी मान्‍यताऍ भारत में वृक्षो को लेकर है।

Hope it helps

mark as brainlist

Similar questions