Science, asked by Fruity3874, 9 months ago

वन सम्पदा हमारे लिए अत्यन्त महत्त्वपूर्ण है । इसका संरक्षण कैसे किया जा सकता है ? एक लेख लिखिए ।

Answers

Answered by bulwalsuman
0

Explanation:

without trees we can't suvive bcoz tress give o2

Answered by Ay611424
0

Answer:

हाजीपुर, जागरण संवाददाता : वनों के विकास से ही नष्ट होने से बचेगी धरती। आर्थिक विकास देश की तरक्की के लिए जितना महत्वपूर्ण है उससे कहीं अधिक जरूरी है वन संपदा का संरक्षण और विकास।

यह बातें नारायणी संस्था की सचिव सिया पाण्डेय ने रूरल यूथ को-आर्डिनेशन सेंटर पटना द्वारा प्रायोजित पर्यावरण जागरूकता अभियान के तहत आयोजित कार्यशाला को संबोधित करते हुए कही। हाजीपुर एसडीओ रोड स्थित एक निजी विद्यालय में आयोजित पर्यावरण जागरूकता विषयक गोष्ठी को संबोधित करते हुए श्रीमती पाण्डेय ने कहा कि भौतिक सुखों की लालसा में वृक्षों की अंधाधुंध कटाई हो रही है। गांव-देहात शहर-बाजार में परिणत हो रहे है। हरे-भरे जंगल के जगह कंक्रीट के जंगल उगाये जा रहे हैं। उसी का दुष्परिणाम है कि प्राकृतिक आपदायें सूक्ष्म-स्थूल सभी जीवों-प्राणियों को अपना ग्रास बना रही है। पृथ्वी के तापमान में दिनोंदिन इजाफा हो रहा है। वन-संपदा का दोहन-शोषण इसी तरह जारी रहा तो धरती को नष्ट होने से बचाना मुश्किल होगा। उन्होंने पर्यावरण की रक्षा पर जोर देते हुए हर किसी व्यक्ति को अपने हाथों वर्ष में एक वृक्ष अवश्य लगाने की अपील की। इससे पहले कार्यशाला का उद्घाटन सेवानिवृत प्रधानाचार्य एवं समाजसेवी सुरेश प्रसाद सिंह ने किया। कार्यशाला के बाद पर्यावरण विषय पर विद्यालय के बच्चों के बीच क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गयी। क्विज में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत भी किया फिर बच्चों द्वारा पर्यावरण जागरूकता रैली भी निकाली गयी

Similar questions