Hindi, asked by nehatiwari2515, 11 months ago

वन विभाग के अधिकारी को पत्र लिखकर सालादीजिए के निरंतर​

Answers

Answered by as1680186
4

Answer:

Brainly.in

What is your question?

Secondary School Hindi 5 points

जिला अधिकारी को पेड़ पौधे की अनियंत्रित कटाई को रोकने के संदर्भ में पत्र लिखे ।

Ask for details Follow Report by Sumit7539 17.05.2019

Answers

bhatiamona

bhatiamona Genius

जिला अधिकारी को पेड़ पौधे की अनियंत्रित कटाई को रोकने के संदर्भ में पत्र लिखे।

Answer:

सेवा में,

जिला अधिकारी,

हमीरपुर ।

विषय: जिला अधिकारी को पेड़ पौधे की अनियंत्रित कटाई के लिए शिकायत पत्र |

महोदय,

सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम अजय कुमार है | मैं सी.पी.आर.आई कॉलोनी क्न्लोग हमीरपुर में रहता हूँ| मैं आपको इस शिकायत पत्र के माध्यम से बताना चाहता हूँ , हमारे घर के पास पार्क है वहाँ कुछ लोग बहुत पेड़ काट रहे है और उन्हें मना करने पर भी मान नहीं रहे | रोज़ सुबह-शाम यही काम लगा रहता है | यह लोग यहाँ पर पार्क को हटा कर होटल बनाना चाहते है | जिसके कारण हमें बहुत परेशानी हो रही है , हम लोग बहार ताज़ी हवा नहीं ले पा रहे है | बच्चे खेलते है शाम को जिसके कारण सब को परेशानी हो रही है | आपसे निवेदन है कि इनको रोकने के लिए आप कोई कदम ले ताकी यह लोग पेड़ पौधे को नहीं काटे और ना ही नुकसान पहुंचाए | आशा करते आप हमारी बातों पर ध्यान देंगे | आपकी महान कृपया होगी |

धन्यवाद |

भवदीय

अजय कुमार

सी.पी.आर.आई कॉलोनी क्न्लोग हमीरपुर |

Answered by Rameshjangid
7

पूरा प्रश्न - वन विभाग के अधिकारी को पत्र लिखकर सलाह दीजिए की निरंतर पेड़ पौधे की अनियंत्रित कटाई को रोका जाए ।

वन विभाग के अधिकारी को पत्र

सेवा में,

प्रशासनिक अधिकारी

वन विभाग, धनबाद

झारखंड

विषय :-वन विभाग में वृक्ष कटाई पर शीघ्र निरंतर हेतु प्रार्थना पत्र।

महोदय,

सविनय निवेदन है कि वन में कुछ गैर कानूनी तौर पर वृक्ष की कटाई कर रहे हैं। महोदय आपसे निवेदन है कि इस अभद्र व्यवहार को रोकथाम के लिए जल्द से जल्द कार्यवाही की जाए जिससे वन में वृक्षों की गैर कानूनी कटाई को रोका जाए।

अतः वन विभाग की सुरक्षा हेतु जल्द ही सबके कदम उठाया जाए। इन गैर कानूनी गतिविधि को रोकने कि व्यवस्था अत्यंत आवश्यक है ताकि वन और वन जीव सुरक्षित रह सके।

इसे जल्द से जल्द कराने का प्रयास करे । हम आपके आभारी रहेंगे, सधन्यवाद।

धन्यवाद ,

भवदीय

विकास गुप्ता

For more questions

https://brainly.in/question/2197172

https://brainly.in/question/4195165

#SPJ2

Similar questions