Hindi, asked by singhdinesh031, 6 months ago

वनभोज के संबंध में पिता से अनुमति लेने के लिए पत्र​

Answers

Answered by bholamurmu756
16

Explanation:

ये है answer मेरे दोस्तों

Attachments:
Answered by franktheruler
0

वनभोज के संबंध में पिता से अनुमति लेने के लिए पत्र:

212,

आनंद भवन ,

नई दिल्ली

दिनांक : 26/3/23

आदरणीय पिताजी ,

आशा है आप व माताजी कुशल पूर्वक होंगे। मै भी कुशलता से हूं।

आगे समाचार यह है कि अगले महीने हमारे विद्यालय के द्वारा वणभोज आयोजित किया गया है। मेरे सारे मित्र वनभोज में जा रहे है। मेरी भी जाने की इच्छा है। यदि आप आज्ञा दे तो मै भी अपना नाम लिखवा देता हूं। वनभोज के लिए प्रत्येक विद्यार्थी का खर्चा 500 रुपए है। हमें विद्यालय से ही लेकर जाएंगे व शाम को विद्यालय ही छोड़कर जाएंगे।

वानभोज के बहाने हम सब मित्रों को आपस में समय बिताने का अवसर भी प्राप्त हो जाएगा। हम सभी पढ़ाई करके भी थक गए है। उस दिन हमारे लिए पढ़ाई से थोड़ा आराम मिल जाएगा।

अब मै पत्र यही समाप्त करता हूं। जवाब जरूर दीजियेगा।

आपका आज्ञाकारी पुत्र

. ..

#SPJ3

Similar questions