Vanam manam letter to friend in hindi language
Answers
वनम मनम प्रोग्राम के लिये लेटर हिंदी में
विकास नगर सेक्टर-2
शिमला,
171002,
20-05-2020
प्रिय दोस्त अभीशेक,
हेल्लो अभीशेक कैसे हो? आशा करता हूँ तुम ठीक होगे |
मैं तुमको एक खबर के बारे में बता रहा हूँ कि जो मुझे समाचार पत्र से पता चली है कि आंध्र प्रदेश सरकार ने फैसला किया है कि राज्य में हरित क्षेत्र को सुधारने के लिए मिशन हरित आंध्र प्रदेश के अन्तर्गत 29 जुलाई को ‘वनम मनम’ कार्यक्रम का शुभारंभ किया जा रहा है।
जिसका अर्थ है, वन और हम। वर्तमान समय में राज्य 23% वन क्षेत्र हैं, जिन्हें 2029 तक 50% तक किये जाने का लक्ष्य है। इसकी सफलता के लिये बड़े पैमाने पर आम लोगों और संस्थानों की भागीदारी की आवश्यकता है। सरकार ने 1 करोड़ पौधे लगाने का आह्वान किया है। हम सबको इसमें योगदान देना चाहिए और अपने प्रदेश को हरा-भरा बनाना चाहिये।
तुम्हारा मित्र ,
राजशेखर रेड्डी
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/1018265
Apne mitra ko nav varsh ki shubh kamna ka patra in hindi