vanaro ki vyakulta ke do karan kya hai
Answers
Answered by
1
Answer:
प्रसंग : प्रस्तुत सवैया 'आरोह भाग-2' में संकलित कवि तुलसीदास द्वारा रचित 'कवितावली' के उत्तरकांड से लिया गया है। इसमें भक्त हृदय के आत्मविश्वास का चित्रण है तथा कवि ने समाज में व्याप्त जातिवाद और धर्म का खंडन किया है।
Answered by
0
वानरों की व्याकुलता के दो कारण क्या हैं?
राम और रावण के युद्ध प्रसंग में वानरों की व्याकुलता के दो कारण इस प्रकार हैं :
- जब मेघनाद के प्रहार से लक्ष्मण मूर्छित हो गए और उनकी स्थिति मरणासन्न हो गई थी। लक्ष्मण की ऐसी हालत को देखकर प्रभु श्रीराम बेहद व्याकुल हो उठे और विलाप करने लगे, उनकी ऐसी स्थिति देखकर सभी वानर भी व्याकुल हो उठे।
- लक्ष्मण के मूर्छित होने पर उनके उपचार के लिए संजीवनी बूटी लेने के लिए हनुमान हिमालय पर्वत की ओर चले गए और उनके आने में विलंब होने पर वानर अत्यंत व्याकुल हो उठे क्योंकि लक्ष्मण की हालत चिंतनीय थी।
#SPJ3
Similar questions