Hindi, asked by Shreyaeshwari89881, 1 year ago

Vani ki madhurta samne wale ka naam jeet leti hai sarpanch vichar likho

Answers

Answered by shishir303
139

वाणी मधुरता सामने वाले का दिल जीत लेती है।

ऐसी वाणी बोलिये मन का आप खोये।

औरन को शीतल करे, आपहु शीतल होय।।

कबीर दास जी ने यह बिल्कुल ठीक ही कहा है कि ऐसा मीठी वाणी बोलनी चाहिए कि जिससे आपका मन तो प्रसन्न हो ही सामने वाले का मन भी प्रसन्न हो जाए। मीठी वाणी बोलने से सदैव अपने दिल को एक सुकून मिलता है और अपनी मीठी वाणी का असर सामने वाले पर भी सकारात्मक पड़ता है। मीठे वचन बोलने से हम व्यक्ति से मनचाहा कार्य करा सकते हैं। हम सबको अपना प्रशंसक बना सकते हैं।

कटु वचन बोलने वाले को कोई पसंद नहीं करता। सब उससे दूर ही भागते हैं, जबकि मीठे वचन भोले वाले को सब पसंद करते हैं और सब उससे बात करना चाहते हैं इसलिए हमें सदैव मीठी वाणी बोलनी चाहिए। विनम्रता अर्थात मीठी वाणी बोलना मनुष्य का सबसे कीमती आभूषण है।

Answered by prajapatijigar656
44

Answer:

this is the correct answer

Explanation:

mark me as brainlist please

Attachments:
Similar questions