Hindi, asked by devikadarshana, 1 year ago

Vano ka mahatva essay in Hindi

Answers

Answered by saniarisha
879
आज का निबंध का विषय है "वनों का महत्वे ".यह विषय दिखने में काफी अच्छा लग रहा है.हम सब से पहले यह कहेंगे की वन का दूसरा शब्द क्या है.

वन को जंगल भी कहा जाता है.यही है वन का दूसरा शब्द.जंगल एक ऐसा जगह है जहा बहुत सरे पेड़ होते है.इसमें पेड़ के साथ साथ बहुत सारे जीव जंतु भी रहते है.

हमारे जीवन में वन का बहुत महत्वे है.इस्सके बिना हमारे जीवित रहते मुमकिन नहीं हो पाता.इस्सके बिना पशु और पक्षी भी जीवित नहीं रह पाते.

जंगल के पेड़ से हमें ऑक्सीजन मिलता है.यह ऑक्सीजन हम स्वास लेने में उपयोग करते है.बिना ऑक्सीजन के हम स्वास नहीं लेपाएंगे और हमारी मृत्यु भी हो सकती है.

ऑक्सीजन के आलावा , पेड़ों से हमें फूल ,फल,लकड़ी ,पत्ते  आदि पाये जाते है.इन सब चीज़ों के भी उपयोग किये जाते है तरह तरह की चीज़े बनाना में.फूलों का उपयोग , माला बनाने मैं और घर सजाने में किया जाता है.फलों का उपयोग खाने में किया जाता है.लकड़ी का उपयोग फर्नीचर और पेंसिल वगैरा बनाना में किया जाता है.पत्तों को जलाकर गर्मी पायी जाती है और कुछ पत्ते दवाई के रूप में भी उपयोग किया जाता है.

सब मिला कर हम यह कह सकते है , की वनों का हमारे जीवन में बहुत महत्वे है.
Answered by sirena786mohini
121

Answer:

वन को जंगल भी कहा जाता है.यही है वन का दूसरा शब्द.जंगल एक ऐसा जगह है जहा बहुत सरे पेड़ होते है.इसमें पेड़ के साथ साथ बहुत सारे जीव जंतु भी रहते है.

हमारे जीवन में वन का बहुत महत्वे है.इस्सके बिना हमारे जीवित रहते मुमकिन नहीं हो पाता.इस्सके बिना पशु और पक्षी भी जीवित नहीं रह पाते.

जंगल के पेड़ से हमें ऑक्सीजन मिलता है.यह ऑक्सीजन हम स्वास लेने में उपयोग करते है.बिना ऑक्सीजन के हम स्वास नहीं लेपाएंगे और हमारी मृत्यु भी हो सकती है.

ऑक्सीजन के आलावा , पेड़ों से हमें फूल ,फल,लकड़ी ,पत्ते  आदि पाये जाते है.इन सब चीज़ों के भी उपयोग किये जाते है तरह तरह की चीज़े बनाना में.फूलों का उपयोग , माला बनाने मैं और घर सजाने में किया जाता है.फलों का उपयोग खाने में किया जाता है.लकड़ी का उपयोग फर्नीचर और पेंसिल वगैरा बनाना में किया जाता है.पत्तों को जलाकर गर्मी पायी जाती है और कुछ पत्ते दवाई के रूप में भी उपयोग किया जाता है.

सब मिला कर हम यह कह सकते है , की वनों का हमारे जीवन में बहुत महत्वे है.

Explanation:

Similar questions