Science, asked by kamalisparkles9323, 6 months ago

Vansapati kosh ka sabse bahar vala avaran konsa hai

Answers

Answered by durgeshk3698
24

Abiotic -- जीवेतर, अजैव

चेतनता अथवा जीवन के लक्षणों से रहित।

Abortion -- वृद्धिरोध

किसी जीव या उसके अंग का परिवर्धन आरंभ न होना अथवा आरंभ होकर अवरुद्ध हो जाना, जिसके फलस्वरूप वह बन ही नहीं पाता अथवा अपूर्ण रह जाता है।

Abortive -- रूद्धवृद्धि

वर्धरोध के फलस्वरूप अपूर्ण रूप से परिवर्धित जैसे अवर्धी भ्रूण।

Abrus Precatorius -- रत्ती, घुंघची

यह पैपिलिओनेटी कुल का एक पौधा है।

Abscission Layer -- विलग परत

कोशिकाओं की वह परत, जिसके विघटन से पत्तियाँ तने से टूट कर गिर जाती हैं।

Absorptive Root -- अवशोषक मूल

जल में घुले हुए खनिज पदार्थों का अवशोषण करने वाली जड़।

Abutilon Indicum -- एबूटिलोन इंडिकम

एबूटिलोन की एक जाति, जिसे कंघी कहते हैं।

Acacia Arabica (a. Nilotica) -- बबूल, कीकर

अकैसिया अरेबिका का सामान्य नाम।

Acacia Catechu -- अकेसिया कैटेचू (खैर, खादिर)

अकेसिया की एक जाति (स्पीशीज) इसकी ळकड़ी से कत्था निकाला जाता हैं।

Acalypha Indica -- ऐकेलाइफा इंडिका

ऐकेलाइफा की एक जाति (स्पीशीज) जिसे खोकली कहते हैं।

Acanthus Ilicifolius -- ऐकेन्थस इलिसीफोलियस

ऐकेन्थस की एक जाति (स्पीशीज) जो कांटेदार, चिरहरित शाक मैंग्रोव में पाई जाती हैं।

Accessory -- सहायक

प्रमुख अंग के साथ गौण रूप में स्थित अंग जैसे वह कलिका जो पत्ती के कक्ष (ऐक्सिल) की मुख्य कलिका के साथ हो।

Acentric -- अकेन्द्रीय

गुणसूत्र बिंदू (सेन्ट्रोमियर) से रहित गुणसूत्र या गुणसूत्र खंड।

Achene -- ऐकीन

पतली फलभित्ति वाला साधारण, शुष्क, न फटने वाला एकबीजी फल, जो एक स्वतंत्र अंडप से बनता है। उदाहरण क्लीमेटिस, नारवेलिया।

Answered by Ridhdi
3

Answer:

first answer is correct

Similar questions