Chemistry, asked by Anonymous, 11 months ago

वर्ग-8
1)सिंचाई किसे कहते हैं? इसकी आवश्यकता क्यों होती है?
2)फसलों की उपज में सुधार हेतु महत्वपूर्ण सुझाव दीजिए।
Need quality answer.
User that can answer this question then answer.
Spam answer will reported.​

Answers

Answered by Anonymous
14

1.

फसल की स्वस्थ वृद्धि के लिए मिट्टी की नमी को बनाए रखने की आवश्यकता होती है जिसके लिए विभिन्न अंतराल पर खेत में जल देना सिंचाई कहलाता है।

2.

समय के साथ कृषि उत्पादन में बढ़ोत्तरी मुख्यतः अधिक पैदावार देने वाली किस्मों/नस्लों को अपनाने तथा उनके उचित पालन-पोषण, सिंचित क्षेत्र में बढ़ोत्तरी, कृषि रसायनों के अधिक उपयोग, कृषि प्रौद्योगिकी अपनाने, सरकार की कृषि उत्पादन बढ़ाने हेतु विभिन्न योजनाओं एवं कृषक हितकारी नीतियों तथा कृषकों के अथक परिश्रम से प्राप्त हुई। पिछले लगभग एक-डेढ़ दशक में ऐसी संसाधन संरक्षण तकनीकियों का विकास हुआ है जिन्हें अपनाने से फसल उत्पादन में बढ़ोत्तरी, खेती लागत में कमी तथा किसानों की शुद्ध आय में वृद्धि के साथ-साथ संसाधनों की मात्रा तथा गुणवत्ता में भी सुधार होता है। प्रस्तुत लेख में संरक्षण खेती की इन्हीं तकनीकियों का उल्लेख किया गया है।

Similar questions