वर्गीकरण के विभिन्न पदानुक्रमों में किस समूह में सर्वाधिक समान लक्षण वाले सबसे कम जीवों को और किस समूह में सबसे ज्यादा संख्या में जीवों को रखा जाएगा?
Answers
Answered by
23
उत्तर :
वर्गीकरण के विभिन्न पदानुक्रमों में जाति (स्पीशीज) (species) समूह में सर्वाधिक समान लक्षण वाले सबसे कम जीवों को और जगत (kingdom) समूह में सबसे ज्यादा संख्या में जीवों को रखा जाएगा।
जैसे जैसे हमने निम्नतम क्रम जाति (स्पीशीज) (species) से जगत (kingdom) की ओर बढ़ते सामान लक्षणों की संख्या घटती है।
वर्गीकरण के विभिन्न पदानुक्रमों :
जगत → संघ → वर्ग → गण → कुल → वंश → जाति
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।
Similar questions