Hindi, asked by deepikarathore55911, 7 months ago

वर्गीय व्यंजन कितने होते हैं?
25
13
2
48

Answers

Answered by imamali742122
3

स्वर उसको कहते हैं, जो एक ही आवाज में बहुत देर तक बोला जा सके । 33 व्यंजनों में 25 वर्ण, वर्गीय वर्ण हैं याने कि वे पाँच–पाँच वर्णों के वर्ग में विभाजित किये हुए हैं ।

Answered by bhatiamona
3

इसका सही जवाब होगा :

25

व्याख्या :

वर्गीय व्यंजन कुल 25 होते हैं। वर्गीय व्यंजन से तात्पर्य उन व्यंजनों से होता है, जिन व्यंजनों के उच्चारण में जीभ का कोई ना कोई भाग मुँह के किसी ना किसी भाग से स्पर्श करता है। वर्गीय व्यंजन को स्पर्श व्यंजन भी कहते हैं। इनकी संख्या 25 होती है। वर्गीय व्यंजन को पाँच-पाँच वर्गों में विभाजित किया गया है, इसी कारण इन्हें वर्गीय व्यंजन कहते हैं।

जैसे

क वर्ग के व्यंजन (क से ङ तक)

च वर्ग के व्यंजन (च से ञ तक)

ट वर्ग के व्यंजन (ट से ण तक)

त वर्ग के व्यजन (त से न तक)

प वर्ग के व्यंजन (प से म तक)

हिंदी वर्णमाला में व्यंजन छः प्रकार के होते हैं।

  1. वर्गीय व्यंजन
  2. अनुनासिक व्यंजन
  3. अंतस्थ व्यंजन
  4. ऊष्म व्यंजन
  5. उत्क्षिप्त व्यंजन
  6. संयुक्त व्यंजन
Similar questions