Computer Science, asked by sarswatithakur327, 3 months ago

वर्कशीट में डाटा कैलकुलेशन को समझाइए हिंदी में​

Answers

Answered by gyan7781gps
1

पहले बड़ी-बड़ी कैलकुलेशन करने के लिए कैलकुलेटर का प्रयोग किया जाता था या किताबों में गणना करके उसका हिसाब रखा जाता था। इतनी बड़ी कैलकुलेशन करने में समय भी ज्यादा लगता था और मेहनत भी ज्यादा करनी होती थी। लेकिन अब Spreadsheet का प्रयोग करके कुछ ही देर में हर तरह की कैलकुलेशन की जा सकती है |

आज के समय में कैलकुलेशन के क्षेत्र में एक्सेल का प्रयोग किया जा रहा है। इतना सारा डाटा रखने के लिए और इतनी फाइल्स को सुरक्षित रखने के लिए एक्सेल का प्रयोग किया जाने लगा है जिसमें आप Spreadsheet बना सकते है। इसकी मदद से आप किसी भी चीज का हिसाब-किताब , मार्कशीट, कर्मचारियों के वेतन की जानकारी को तैयार कर सकते है और अपने पास Save रख सकते है।

Explanation:

Hope its help you.

Similar questions