Hindi, asked by kusmanjalidubey, 1 year ago

वर्ण का भाषा में क्या महत्व है।

Answers

Answered by shishir303
2

वर्ण का भाषा में बेहद महत्व होता है, क्योंकि वर्ण ही किसी भाषा के विकास में वह किसी भाषा की सबसे छोटी इकाई होती है। किसी भी भाषा को लिपि के रूप में विकसित करने के लिए वर्ण की सबसे पहले आवश्यकता पड़ती है। बिना वर्ण के किसी भी भाषा को लिपिबद्ध नहीं किया जा सकता। इस तरह वर्ण किसी भाषा की आत्मा होता है।

कोई भी भाषा जब तक लिपि के रूप में लिपिबद्ध ना हो जाये वो भाषा समृद्ध नहीं हो पाती। जब भाषा की लिपिबद्ध होती है, तो उसमें व्याकरण भी समाहित होता है और भाषा में व्याकरण के कारण भाषा समृद्ध होती जाती है।  भाषा अगर लिपिबद्ध ना होकर केवल बोली के रूप में ही रहे तो शीघ्र ही उसका अस्तित्व समाप्त होने का संकट हो सकता हैय़ लेकिन भाषा लिपिबद्ध होती है तो भाषा पूर्णता को प्राप्त कर लेती है और विकसित होकर अपने स्वरूप को मजबूत करती है। भाषा की लिपिबद्ध होने में के लिये वर्ण ही सबसे प्रथम आवश्यकता है।

भाषा को लिपिबद्ध करने के लिये वर्ण सबसे महत्वपूर्ण साधन का काम करते हैं, और फिर भाषा में साहित्य की भी रचना होती है, जिससे उस भाषा की समृद्धता बढ़ती ही जाती है।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

पद और शब्द में क्या अंतर है? सोदाहरण स्पष्ट कीजिए|

https://brainly.in/question/15028330

═══════════════════════════════════════════

‘शब्द’ किसे कहते हैं ? उदाहरण देकर समझाए।

https://brainly.in/question/15029355

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by ItzFrozenFlames
8

Answer:

hey! Mate

Hear is ur answer -

वर्ण का भाषा में बेहद महत्व होता है, क्योंकि वर्ण ही किसी भाषा के विकास में वह किसी भाषा की सबसे छोटी इकाई होती है। ... भाषा को लिपिबद्ध करने के लिये वर्ण सबसे महत्वपूर्ण साधन का काम करते हैं, और फिर भाषा में साहित्य की भी रचना होती है, जिससे उस भाषा की समृद्धता बढ़ती ही जाती है।

Explanation:

Hope it helps

Similar questions