Hindi, asked by amanjatt1729, 12 days ago

वर्ण की परिभाषा देते हुए उसके भेदों का परिचय संक्षेप मे दे​

Answers

Answered by pksphdllb
1

वह छोटी से छोटी ध्वनि जिसके टुकड़े नहीं किए जा सकते हैं

उसके 2 भेद होते हैं

स्वर

व्यंजन

Answered by annukushwaha485001
4

Answer:

वर्ण की परिभाषा-

हिंदी में वर्णों को अक्षर भी कहते है. ध्वनियो को व्यक्त करने वाले ये लिपि चिन्ह ही वर्ण कहलाते है.”

वर्ण के भेद-

वर्ण के मुख्यतः दो भेद माने गए हैं – १ स्वर , २ व्यंजन।

  1. स्वर – वह वर्ण जिनके उच्चारण के लिए किसी दूसरे वर्णों की सहायता नहीं पड़ती उन्हें वर्ण कहते हैं।
  2. व्यंजन –

जिन वर्णों के उच्चारण में स्वरों की सहायता ली जाती है उन्हें व्यंजन कहते हैं। व्यंजन का उच्चारण बिना स्वर के संभव नहीं है। इनके उच्चारण में मुख्य से निकलने वाली वायु में रुकावट होती है।

Similar questions