Hindi, asked by demesharsingh, 5 months ago

वर्ण किसे कहते हैं तथा इसके भेद हैं​

Answers

Answered by ashiyadhankhar19
2

Answer:

भाषा की वह छोटी से छोटी ध्वनि जिसके टुकड़े न किया जा सके उन्हें वर्ण कहते है | जब हम कुछ बोलते है तब जो हमारे मुख से जो ध्वनियों का उच्चारण होता है. इन ध्वनियों को जब हम लिखित रूप देते है. तब इन्हें वर्ण कहा जाता है.

वर्णों के समुदाय को ही वर्णमाला कहते हैं हिंदी वर्णमाला में 44 वर्ण हैं। उच्चारण और प्रयोग के आधार पर हिंदी वर्णमाला में वर्णों के दो प्रकार होते हैं। हिंदी भाषा में वर्ण दो प्रकार के होते है।

Explanation:

Plz mark me as a brainliest and also follow me plz......

Answered by ItZkeshavi93
4

Explanation:

वह मूल ध्वनि जिस्के और टुकड़े नहीं किये जा सकते, वर्ण कहलाते हैं। जैसे- अ, ई, ख् आदि।

वर्णों को मुख्यतः दो भागों में बांटा गया है:

स्वर अथवा व्यंजन।

स्वर उन वर्णों को कहा जाता है जिनके उच्चारण में अन्य वर्णों की सहायता न लेनी पड़े जबकि

व्यंजन के उच्चारण में स्वरों की सहायता लेनी पड़ती है।

Similar questions