Hindi, asked by vikashkhatana892, 9 months ago

वर्ण किसे कहते हैं उदाहरण सहित समझाएं ?​

Answers

Answered by pandaXop
11

✬ उत्तर ✬

वर्ण :- भाषा की सबसे छोटी इकाई जिसे हम अक्षर भी कह सकते हैं, उसे वर्ण कहा जाता है।

वर्ण के खंड/टुकड़े नहीं किये जा सकते , या और गहराई से देखे तो वर्ण वैसे चिह्न है जो हमारे मुख/मुँह से निकली ध्वनियों को लिखित रूप में प्रदर्शित करते हैं।

कुछ उदाहरण देखें -

• फल = फ् + अ + ल् + अ

• बाजार = ब् + आ + ज् + आ + र् + अ

• बालक = ब् + आ + ल् + अ + क् + अ

उपर्युक्त सभी शब्द अनेक छोटी - छोटी ध्वनियों के योग/मेल से बने हुए हैं , तथा इनके और टुकड़े नहीं हो सकते , इसीलिए वर्ण को भाषा की सबसे छोटी इकाई कहा गया है।

वर्णों के उच्चारण की दृष्टी से वर्णों को दो भाग में बांटा गया है,

  • 1.) स्वर वर्ण

  • 2.) व्यंजन वर्ण
Similar questions