Sociology, asked by asthamathur77429, 4 months ago

वर्ण और जाति में क्या अंतर है​

Answers

Answered by deepakkumar7787
15

Answer:

वर्ण हमारे कर्मों को बताता है जबकि जाति हमारे वंश को. # जब कोई व्यक्ति शूद्र, वैश्य परिवार में जन्म लेता है और कर्म से वो ब्राह्मण या क्षत्रिय बनता है तो उसका वर्ण ब्राह्मण या क्षत्रिय माना जायेगा जबकि जाति यदि मानव की है तो उसे बदला नहीं जा सकता।

वर्ण हमारे कर्मों को बताता है जबकि जाति हमारे वंश को. # जब कोई व्यक्ति शूद्र, वैश्य परिवार में जन्म लेता है और कर्म से वो ब्राह्मण या क्षत्रिय बनता है तो उसका वर्ण ब्राह्मण या क्षत्रिय माना जायेगा जबकि जाति यदि मानव की है तो उसे बदला नहीं जा सकता।

Answered by vijayksynergy
3

वर्ण हमारे कर्मों की जानकारी देता  है और  जाति हमारे वंश के बारे में बताती है।

वर्ण के बारे में:

  • भारतीय पुराणों के अनुसार कोई भी व्यक्ति के कर्म को ब्राह्मण, क्षत्रिय, शूद्र, वैश्य वर्ण में विभाजित किया जाता है।
  • अपनी आवशयकता के अनुसार व्यक्ति अपने वर्ण को बदल सकता है।

जाति के बारे में:

  • जो व्यक्ति जिस जाति में जन्म लेता है उसके साथ ही देहांत होता है ।
  • पुराणों के अनुसार जाति को बदला नहीं जा सकता हालांकि परिस्थिति को देखकर लोग अपनी जाती बदलते है।
Similar questions