वर्ण विन्यास पाठ के लेखक कोई पंच
Answers
Answered by
1
Answer:
हिन्दी में वर्ण -विन्यास की शुद्धता भाषा का अनिवार्य अंग है | यदि विचारों को व्यक्त करने वाली भाषा शुद्ध नहीं हो तो उसका प्रभाव नगण्य हो जाता है और भाषा की शुद्धता शुद्ध अक्षर-विन्यास पर निर्भर करती है | वर्ण-विन्यास यानि हिज्जे ..शब्द निर्माण में प्रयुक्त अक्षरों का उचित क्रम और इसका सही न होना शब्द को अशुद्ध कर देता है और इससे वाक्य के अर्थ पर भी प्रभाव पड़ता है | वर्तनी की समुचित जानकारी के अभाव में अशुद्ध लेखन को बढ़ावा मिलता है |
हिंदी में जैसा हम बोलते हैं. वैसा ही लिखते हैं | कलम में वर्ण का हेर-फेर होते कमल बन जाता है | कई बार वर्ण- विन्यास का ज्ञान न होने से शब्दों को हम गलत लिखते और पढ़ते भी हैं|
जैसे गुरु शुद्ध है और गुरू अशुद्ध |
अतः शब्द शुद्ध हो इसके लिए वर्ण-विन्यास का पूर्ण ज्ञान होना आवश्यक है|
Similar questions