वर्णमाला किसे कहते हैं तथा हिंदी भाषा में कितने वर्ण होते हैं
Answers
Answered by
17
वर्ण की परिभाषा →
- भाषा की सबसे छोटी इकाई ध्वनि है इस ध्वनि को वर्ण कहते हैं ।
वर्णमाला की परिभाषा →
- वर्णो के वास्तविक समूह को वर्णमाला कहते हैं ।
- हिंदी व्याकरण के अनुसार, वर्णमाला के दो भाग है - स्वर और व्यंजन।
- हिंदी व्याकरण में कुल १३ स्वर और ३५ व्यंजन है।
स्वर की परिभाषा →
- वह वर्ण जो स्वतंत्र रूप से बोले जाए वह स्वर कहलाते हैं।
स्वर के भेद -
१. हृस्व स्वर
२. दीर्घ स्वर
३. प्लुत स्वर
व्यंजन की परिभाषा →
- वह वर्ण जो स्वतंत्रता नहीं बोले जाते, जिन्हें उच्चारण करने के लिए स्वर्ग की सहायता लेनी पड़ती है वह व्यंजन कहलाते हैं ।
व्यंजन के भेद -
१. स्पर्श व्यंजन
२. अन्तः स्थ व्यंजन
३. ऊष्म व्यंजन
Answered by
8
hope it helps you
Attachments:
Similar questions