Science, asked by BrainlyHelper, 1 year ago

वर्णन कीजिए कि आप अपने नेत्रों की देखभाल कैसे करेंगे।

Answers

Answered by nikitasingh79
15

Answer with Explanation:

हम अपने नेत्रों की देखभाल निम्न प्रकार करेंगे :  

  1. हमें अपनी आँखों को बार-बार ठंडे पानी से धोना चाहिए।
  2. हमें अपनी आँखें नहीं मलनी चाहिए और न ही गंदे हाथों से छूना चाहिए। यदि धूल के कण हमारी आंखों में प्रवेश करते हैं, तो हमें अपनी आंखों को साफ पानी से धोना चाहिए।
  3. हमें सीधे सूर्य या एक शक्तिशाली प्रकाश को नहीं देखना चाहिए।
  4. हमें पर्याप्त मात्रा में विटामिन ए से भरपूर खाद्य पदार्थ जैसे कच्ची गाजर, हरी सब्जियां, पपीता, आम, अंडे, दूध का सेवन करना चाहिए।
  5. हमें टीवी देखते या पढ़ते समय उचित दूरी बनाए रखनी चाहिए।
  6. आंखों में जलन या लाल होने की स्थिति में किसी नेत्र रोग विशेषज्ञ से सलाह लेनी चाहिए।

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य  मदद करेगा।।।।

 

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :  

मानव नेत्र का एक नामांकित रेखाचित्र बनाइए।

https://brainly.in/question/11745654

गुरमीत लेज़र टॉर्च के द्वारा क्रियाकलाप 16.8 को करना चाहता था। उसके अध्यापक ने ऐसा करने से मना किया। क्या आप अध्यापक की सलाह के आधार की व्याख्या कर सकते हैं?

https://brainly.in/question/11746278

Answered by AnIntrovert
40

Answer :-

- आँखें साफ रखें। दिन में दो-तीन बार आँख को साफ पानी से जरूर धोएं।

- तेज धूप में धूप के चश्मे का इस्तेमाल करें।

- हरी सब्जी, सीजन का फल एवं दूध का सेवन करना चाहिए।

- पढ़ते समय कमरे में प्रकाश उचित मात्रा में हो एवं बैठकर पढ़ना चाहिए।

- साल में एक बार नेत्र रोग विशेषज्ञ से आँखों की जांच करानी चाहिए।

- चालीस की उम्र होने पर आँख के दबाव की जांच अवश्य करानी चाहिए।

- मधुमेह के रोगियों को अपनी आँख की जांच करानी चाहिए, क्योंकि मधुमेह आँख के पर्दे को खराब कर देती है।

- पचास की उम्र पार करने पर व्यक्ति को मोतिया बिन्द के लिए अपनी आँखों की जाँच नेत्र रोग विशेषज्ञ से करवानी चाहिए।

- आँख की बीमारी होने पर स्वयं चिकित्सा न करें।

- आँख में काजल, सुरमे का इस्तेमाल न करें।

- आंख में कचरा, धूल का कण आदि डलने पर आँख को मलना नहीं चाहिए।

- स्वीमिंग पूल में जाने पर बिना स्वीमिंग गॉगल के स्वीमिंग न करें वरना आँख में संक्रमण का खतरा रहता है।

Similar questions